आप लोग भी कई बार गीता में पढ़ चुके होंगे कि—-

“वासांसि जीर्णानि यथा विहाय”
नवानि गृह् णाति नरोऽपराणि।
तथा शरीराणि विहाय जीर्णा-
न्यन्यानि संयाति नवानि देही।।

  जैसे मनुष्य पुराने कपड़े उतार कर नए कपड़े पहनता है, ऐसे ही जीवात्मा शरीर रूपी पुराना कपड़ा उतार कर नया पहनता है। आज तक तुमने नहीं देखा होगा कि पुराना कपड़ा उतारकर नया पहनने में किसी को दु:ख होता है? लेकिन, ये कैसे कपड़े हैं, जिन्हें उतारने में बड़ा कष्ट होता है? क्या मतलब है? इसका मतलब यह है कि हमको यह बोध नहीं है कि ये कपड़े हैं; इन कपड़ों को हम पहनते हैं। गंदे कपड़े धोने को डालते हैं और दूसरे कपड़े पहन लेते हैं; धुला कर पहन लेते हैं। यह  शरीर भी रोज धुलवाकर पहनते हो। कपड़े तो सात दिन में धोने के लिए डालते हो; परंतु, इसे रोज धोबी के यहां डलना पड़ता है; रोज धुलवा करके पहनते हो।
        तुम्हें पता न होगा कि यह कब धोया जाता है, कब इस पर स्त्री की जाती है? तुमने देखा है कभी स्त्री करते? हमने देखा है। इसलिए, हम जानते हैं। गहरी नींद में इसको ठीक किया जाता है। नींद न आती होती, तो यह कपड़ा अभी तक न जाने क्या हो जाता। इसकी रोज की थकान दूर की जाती है; रोज की सिकुड़न दूर की जाती है; रोज दिमाग के तनाव दूर किए जाते हैं। शरीर में जितनी कमजोरी और थकान आती है, उसे दूर करने के लिए रोज गहरी नींद में धोने को डाल देते हैं। रोज ठीक करके सुबह ताजा कर दिया जाता है।  रोज पहनते हैं । इसके साथ ही और भी देखो कि ये आखिर में बदला जाता है। मौत भी वही काम करती है।
        यह शरीर बहुत दिन धोया गया। जब बिल्कुल धोने लायक नहीं रहता; धोने में ही फट जाएगा; तो आखिर में बिल्कुल बदल दिया जाता है और नया पहनाया जाता है। लेकिन, आदमी इस रहस्य को नहीं जानता। क्योंकि, जो कभी उतारते – पहनते देखता नहीं, धोते समय देखता नहीं, वह कैसे जानेगा? यदि देखा हुआ होता ; जागते समय धोने को डाला होता; तो देखता कि कैसे तरोताजा हो गया है।
     यह शरीर समाधि के द्वारा धुलता है; फिर इसे हम पहनते हैं। समाधि के द्वारा इसका ग्रहण और त्याग होता है। वह जान लेता है कि “मैं” शरीर से पृथक हूं। इसको समाधि में छोड़ता हूं; फिर जाग कर के पहनता हूं। यदि इसकी समाधि लगी होती, तो कपड़े के पहनने और उतारने का राज जान जाता। इसके कपड़े तो धोखे -धोखे में धोए गए हैं। कभी होश में उतारकर धोने के लिए धोबिन को दिए ही नहीं गए। बेहोशी में उतारकर धोने के लिए दे दिए गए हैं ।बेहोशी में ही कपड़े पहनाए गए थे; इससे जाना ही नहीं कि कौन धो गया है? कौन इसको ताजा कर गया है? यह कैसे ठीक हो गया? इसने  कभी प्रकृति का अध्ययन ही नहीं किया। प्रकृति ने बड़ी कृपा की है; लेकिन, यह कभी नहीं जान पाता। बेहोश रहता है। जो बेहोशी में हुआ है , वही होश में करने लग जाए। होश में कपड़ा उतार कर धोबिन को दें;  फिर धुलवाकर पहने; तो पता पड़े कि पुराना उतारकर नया पहनने में क्या दु:ख है?
  
      मृत्यु बहुत बड़ा रहस्य है। इस रहस्य को हमें जानना है। जब तक हम इस रहस्य को नहीं जानेंगे, तब तक हमेशा चिंतित और भयभीत रहेंगे। कोई भी आदमी खुशी के साथ कपड़ा उतारने को तैयार नहीं है। इसका कारण यह है कि हमने धोबिन से होश में एक दिन भी कपड़े नहीं धुलवाए। हम कहते हैं कि समाधि में रोज कपड़े दिया करो। यदि, जागते में  तुम शरीर को दे दो तो, फिर देखो कि कितना ताजा और प्रसन्न हो करके मिलता है। कितना स्वस्थ और शांत मिलता है। आपको प्रसन्नता रहेगी।
    प्रतिदिन होश में धुलाओगे, तो मौत के दिन भी दे दोगे कि ले जाओ, हम नया पहन लेते हैं। ऐसा भी कह सकते हैं कि मौत हमारी माता है। मां बड़ी दयालु है; बड़ी कृपा करती है। माता के जब एक स्तन पर दूध नहीं रहता, तो बच्चा स्तन काटने लगता है। मां जान जाती है कि इसमें दूध नहीं है, नीरस है। बच्चा दुखी हो रहा है। वह उसके मुंह से स्तन को छुड़ाती है। वह नहीं छोड़ता, तो मां जबरदस्ती उसे छुड़ाकर दूसरे स्तन पर लगाने की कोशिश करती है। जब बच्चे के मुंह से स्तन छूट जाता है, तो वह रोने लगता है। पर, जब दूसरा स्तन मिल जाता है, तो फिर खुश होकर पीने लगता है।
     जीव की भी ठीक यही दुर्दशा है। शरीर में आनंद के लिए लिप्त है। जब मौत इस शरीर को छोड़ाती है, तो रोता है।जब दूसरा फिर पा जाता है, तो खेलने – कूदने लगता है। यह जीव की दशा है। हां! कोई जानकार लड़का होता है – सयाना लड़का होता है तो उसकी मां नहीं छुड़ाती। वह स्वयं स्तन को  छोड़कर, दूसरे स्तन को पीने लगता है।
    योगी वह व्यक्ति है, जो एक शरीर को छोड़कर दूसरा शरीर खुशी से ले लेता है। फिर सवाल ही नहीं रह जाता है कि मौत जबरदस्ती करे। यदि, समझदार बच्चा है; सयाना बच्चा है ; तो मां को कुछ भी करने की जरूरत नहीं। जो थोड़ा बहुत समझदार है, वह मौत से नहीं घबराता।  वह तो रोज शरीर बदलने को तैयार है। क्या बिगड़ता है? ज्ञानी मुक्ति नहीं चाहता। ब्रह्मविद पुरुष मुक्ति से भी हाथ धो बैठता है। कहता है कि जब हम अपने को शरीर जानते, अहंकार  होता, तो बंधन होता। हम ज्ञान से मुक्ति मानते हैं। शरीर होने और न होने का कोई प्रश्न नहीं। मोक्ष तो जीते जी हो जाता है।
लोगों ने मोक्ष की अलग-अलग परिभाषाएं भी की हैं। भगवान् कृष्ण के अनुसार शरीर को कपड़े की तरह उतारने को हमने कहा था, आप जीवन में कैसे उतार सकोगे? प्रेम से होश में उतारो। तुमने होश में कभी उतारा ही नहीं। हमेशा बेहोशी में ही उतारे हो। उतारने के पूर्व ही थोड़ा सा पता चल पाता है; फिर नहीं जानते कि कब उतारे और कब नहीं पहनाई गये।
     इसी बीच की दशा बिल्कुल बेहोशी में ही निकल जाती है; क्योंकि, जीते जी न कभी होश में उतारे और न कभी पहने। जागते समय अगर शरीर छोड़ते, तो जागते समय फिर पहन सकते थे। तभी तुम मरने के समय भी प्रेम से शरीर छोड़ सकोगे। कपड़ा छोड़ते समय, यदि तुम जागते रहते ; तो यह भी पता चल जाता कि “मैं” नहीं मरता हूं। अभी तुमको ऐसा प्रतीत हो रहा है कि “मैं” मरता हूं।  इसलिए, लगता है कि तुम अभी शरीर ही में चिपके हो – शरीर ही बने हो। इसीलिए , लगता है कि “मैं” मरता हूं। ” मैं”  शरीर हो गया हूं। यही तो बहुत बड़ा रहस्य है।

       हमें मरना सीखना चाहिए। मरना प्रसन्नता पूर्वक हो सकता है। मरते समय भी जीते रह सकते हैं। सुकरात की बहुत बड़ी कहानी है। सुकरात बहुत बड़ा ब्रह्मनिष्ट पुरुष था; आत्मविद् पुरुष था। उसने बराबर साधना की थी और जीते जी कई बार (शरीर रुपी ) कपड़े धोये थे। खुशी से धोये थे और खुशी से पहने थे। समाधि का अनुभव किया था और खुशी से जीता था। समाज को ज्ञानियों से हमेशा चिढ़ पैदा हुई है। क्यों पैदा हुई है? इसलिए कि समाज अपने को हमेशा शरीर मानता है; इससे, हमेशा ब्रह्म होने का दावा करने वाले से उसका जरुर संघर्ष पैदा हो जायेगा।अन्त में, लोगों ने सुकरात को जहर दे दिया।
      सुकरात के शरीर और पैरों में जहर चढ़ने लगा।यह तोआप जानते ही हैं कि थोड़ी देर जब पैर दबा रहता है, तो सुन्न हो जाता है। पैर नीले हो जाते हैं। उठाने में ऐसा लगता है कि जैसे भारी हो गए हों। जब जमीन पर रखो तो गुदगुदे गद्दे जैसी विशेष स्थिति हो जाती है। इस प्रकार उसे अपने पैरों का वजन प्रतीत होने लगता है। सुकरात को जहर चढ़ गया, शून्यता आने लगी, सुन्नता में पैरों का वजन बढ़ गया। बड़ी देर तक तो वह टहलता रहा; जब चलने लायक नहीं रहा, तो लेट गया। मित्र और शिष्य लोग रोने लगे। सुकरात कहता है कि “तुम क्यों रोते हो? प्रश्नपत्र मेरे सामने आया है, निष्ठा की परीक्षा मौत के समय होती है। तुम रोते हो”? यह प्रश्न पत्र आया है, प्रश्न पूछे गए हैं। यह आखरी प्रश्न है। जो इसमें पास हो जाता है, वही पास है।
      जिंदगी में तो लोग बहुत जीते रहे हैं ,जीते समय तो बहुत मरते रहे हैं; पर, मरते समय कौन जीता है? जो स्वयं में जीते रहे हैं, वह आज जिएंगे। जो पढ़ते रहे होंगे, वही आज पास होंगे। परंतु, जो खेलते रहे हैं, वे तो फेल ही होंगे। सुकरात कहता है, “मैं खेलता नहीं रहा, पढ़ता रहा हूं। मैंने प्रश्न को हल किया है। यह जानने में जी-जान लगाया है कि मौत क्या चीज है, शरीर क्या चीज है और मैं क्या चीज हूं? मैंने शरीर से जीते जी अलग होकर देखा है। तुम क्यों चिंता करते हो? यहां वही सवाल आया है, जो मैं रोज पढ़ता रहा हूं। आज कपड़े उतारने का समय आया है”।
जब मौत निकट आई, जहर और चढ़ा, तो हाथ और पैर सुन्न हो गए। जानते हो क्या कहता है सुकरात?  वह कहता है , इतने – इतने पैर  “मैंने” उतार दिए हैं। जैसे कुर्ते की यह बांह निकाल दें और अब इसको काटे तो दर्द नहीं होगा। इसमें हाथ पड़ा हो, फिर काटे तो दर्द होगा। इतना उतार दिया है , चेतना समिट चुकी है। अब इनको काटने से बिल्कुल दर्द नहीं होगा। पैर उतर गए , बांह उतर गई हैं। “मैं उतर रहा हूं। मैंने पहले भी जीते जी उतारना सीखा है। जीते जी सब शरीर सुन्न होता गया, केवल मैं चेतना पूर्वक बचता गया और यह शरीर बिल्कुल छूटता गया “।

      यही हम तुमको बराबर कई दिनों से कह रहे हैं कि जीते- जी अपनी चेतना को शान्त करो-शान्त करो। बिल्कुल अन्दर से देखते रहो;अन्दर इस घड़े में बैठे रहो। थोड़ी देर बाद देखोगे जैसे कि शरीर बिल्कुल चैतना रहित हो गया हो। उठाने में वजन प्रतीत होने लगता है। हाथ उठते नहीं। लगता है हाथ हैं ही नहीं; क्योंकि, उनमें चेतना कम हो जाती है। जैसे सोये हुए आदमी का शरीर पड़ा रहता है। लेकिन, नींद में तुम्हें यह प्रतीत नहीं होता कि चेतना अलग है और शरीर अलग पड़ा है। समाधि और ध्यान में क्या होता है? शरीर पड़ा रहता है,सुस्त हो जाता है और तुम अलग रहते हो। शरीर अलग है और प‌ड़ा है।यह शरीर सुस्त है,जड़ है और “मैं” चेतन हूं। यह देखने का मोका मिलता है। जो कुछ करे,जागते हुए होश में करे; तो आदमी स्वयं में पहुंचता है; आत्मा में पहुंचता है। इसलिए, हम कहते हैं कि—-
“जागे सो पावे ,सोवे सो खोबे”

     यह रहस्य जागने का है और जागने वाले ही इसे पाते हैं। मुझे एक बड़ी विचित्र कहानी याद आई है। मैं सुकरात वाली कहानी फिर कहूंगा। एक बहुत बड़े ज्योतिषी थे। एक गांव में गए। उस गांव में बहुत  भीखमंगे थे। उसी गांव में कुछ रईस भी थे, जो भीख  दिया करते थे। कुछ भीख मांगने वाले दिन भर भीख मांगा करते थे। सुबह निकल कर दिनभर भीख मांगते थे और थोड़ी देर के लिए घर जाते थे। जो पाते थे, कुछ तो वहीं खा लेते थे, और शेष घर ले आते थे। जैसे कुछ महात्मा शाम के लिए मांग लाते हैं और आश्रम में खा लेते हैं। इसी प्रकार भिखारी दिनभर पैसे मांगते थे।
      उनके पूर्वज बड़े रईस थे। पिता पैसे वाले थे और वे भीख मांगते थे। इनके पैदा होते ही इनके पिता, पता नहीं कहां चले गए थे? उनकी दृष्टि से ओझल हो गए थे या संन्यास ले लिया था। लड़के अबोध काल में ही पिता से विहीन हो गए थे – असहाय हो गए थे। अतः उन बेचारों ने मांगना शुरू कर दिया। शहर में इस प्रकार के बहुत  लड़के हो गए और बहुत दिन तक उनकी इस प्रकार भीख मांगने की स्थिति चलती रही। लेकिन, एक दिन एक ज्योतिषी ने उन बच्चों को भीख मांगते देखा, तो उसे उन पर तरस आ गया। जब ज्योतिषी ने उस भिखारी बच्चों का मुंह देखा, तो उसे बड़ा आश्चर्य हुआ।
      उसने कहा प्यारे बच्चों! तुम भीख क्यों मांगते हो? बच्चों ने कहा यह भी कोई पूछने की बात है ? भीख क्यों मांगी जाती है? यह तो अंधा आदमी, नासमझ आदमी भी समझता है कि भीख क्यों मांगी जाती है ? ज्योतिषी कहने लगा “मुझे” आश्चर्य हो रहा है। बच्चे बोले तुम बेवकूफ हो। इसमें आश्चर्य की क्या बात है? जिसके घर में कमी है, जो गरीब है, वह भीख मांगता है। हमारे घर में खाने- पीने को कुछ नहीं है; इसीलिए, भीख मांगते है।

    ज्योतिषी ने कहा कि “उसे इसलिए आश्चर्य हो रहा है कि घर में कोई कमी नहीं है और तुम लोग भीख मांगते हो।” लड़कों ने कहा तुमने कैसे जाना? उसने कहा “मैं ज्योतिषी हूं मेरी आंखें जमीन के अंदर देख लेती हैं। मैं तुम्हारी भाग्य रेखाएं देखता हूं। तुम क्यों भीख मांगते हो?” लड़कों को भी लगा यह जरूर कोई जानकार है। बच्चों ने कहा कि “अब हमें बताओ कि हम भी क्यों ना मांगे? हम रईस आदमी कैसे हैं?” इस प्रकार एक स्थिति आई और ज्योतिषी लड़कों को लिवा ले गया। ज्योतिषी कहने लगा तुम लोग क्या करते हो? बच्चों ने कहा वे दिन भर भीख मांगते हैं। कुछ तो वहां खा लेते हैं और कुछ लाकर घर में खा लेते हैं। लड़कों ने कहा कि घर में एक कमरा है, कमरे के अंदर एक अंधेरा कमरा है;, अपनी सुरक्षा के लिए हम वहीं पर सो जाते हैं।
     ज्योतिषी ने पूछा वहां तुमने कभी दिया  (दीपक ) नहीं जलाया? तब बच्चों ने कहा नहीं जलाया। ज्योतिषी ने कहा कि आज वहां दिया जलाना, जागना, देखना और खोदना। ज्योतिषी के कथानुसार लड़कों ने वैसा ही किया। ज्योतिषी ने कहा था भीख मांगना जारी रखना।अंदर दीपक जला कर के सो जाया करो। पर, जहां तुम सोते हो, वही दीपक जलाने की आवश्यकता है। जब तुम गुफा में जाकर सो जाते हो, वहीं जागना, देखना और वहीं खोदना। देखना वहां क्या होता है?
    उन बच्चों ने वही किया। सिर्फ भीख मांगने बाहर जाते थे, कुछ  खा लेते थे, कुछ अंदर बैठ कर खा लेते थे। फिर इसके बाद जब सोना होता था तब अंदर जाते थे। लेकिन, अब सोने के पहले भी जाने लगे। पहले तो सोने के लिए ही जाते थे, अब जागते हुए भी वहां जाने लगे। जब अंदर पहुंच गए, तो वहां प्रकाश में देखने लगे, ढूंढने लगे और वहीं खोजने लगे। एक दिन उन्हें इतना असीम धन मिल गया कि उस दिन से उनका भीख मांगना बंद हो गया। उस ज्योतिषी ने उनसे नहीं कहा कि वह भीख मांगना छोड़ दें; पर, लड़कों ने भीख मांगना बंद कर दिया। जिस कारण भीख मांगी जाती थी, उनका वह काम पूरा हो गया। अब मांगने की जरूरत ही नहीं रही।

(Visited 53 times, 1 visits today)
Share this post

158 Comments

  1. . February 27, 2023 at 12:59 am

    %random_anchor_text% %random_anchor_text% %random_anchor_text% .

    Reply
  2. azithromycino April 20, 2023 at 8:41 pm

    Overall, zithromax 500 and alcohol offers many benefits in the treatment of bacterial infections. Its broad-spectrum activity, convenience of dosing, and well-tolerated nature make it a valuable tool in the fight against infectious diseases. As with any medication, it is important to discuss the risks and benefits of Zithromax with a healthcare provider before starting treatment.

    Reply
  3. priligyforte-com April 21, 2023 at 12:27 pm

    Priligy
    There are several causes of premature ejaculation, including psychological factors, physical factors, and medical conditions.

    Reply
  4. zithromaxday April 23, 2023 at 11:44 am

    Azithromycin treats
    Azithromycin is a generic drug that’s also available as the brand-name drug Zithromax. A generic drug is an exact copy of the active drug in a brand-name medication. The generic is considered to be just as safe and effective as the original drug.

    Reply
  5. lipitorchy April 29, 2023 at 11:08 pm

    buy lipitor with mastercard

    Reply
  6. casino slots April 30, 2023 at 7:14 pm

    winning slots casino on facebook triple diamonds free
    play slots slots 777 super lucky casino slots casino slots

    Reply
  7. synthroidtro May 1, 2023 at 4:14 pm

    Medicines information. Long-Term Effects. synthroid prices list Learn about the benefits and risks of using blood thinning medication. Get here.

    Reply
  8. synthroidvbo.com May 5, 2023 at 9:37 am

    synthroid 137 mg
    Like other medications, levothyroxine can interact with other drugs and supplements, and patients should inform their doctor of all medications and supplements being taken.

    Reply
  9. synthroidtro.com May 7, 2023 at 6:15 pm

    synthroid 137 mcg tablet
    While Synthroid is a widely prescribed medication for thyroid conditions, it is important for patients to work closely with their healthcare team to ensure that all medical treatments and lifestyle changes are effective and safe. This may include regular blood tests to monitor thyroid hormone levels, dietary changes to support thyroid function, and adjustments to the medication dose as needed.

    Reply
  10. synthroidtro May 8, 2023 at 9:00 am

    buy levothyroxine over the counter
    It is important for patients to work closely with their doctor to manage their hypothyroidism and to ensure that all medical treatments and lifestyle changes are effective and safe. With proper care and management, patients with hypothyroidism can lead healthy and fulfilling lives.

    Reply
  11. cialfrance May 8, 2023 at 11:45 am

    cialis 10 mg prix: Des facteurs psychologiques tels que le stress, l’anxiete et la depression peuvent egalement contribuer a la dysfonction erectile. Le traitement de la dysfonction erectile peut inclure des medicaments tels que les inhibiteurs de la phosphodiesterase de type 5, des traitements non medicamenteux tels que la therapie sexuelle, ainsi que des dispositifs d’aspiration sous vide et des implants peniens.

    Reply
  12. france May 10, 2023 at 3:33 am

    Les couples peuvent egalement chercher des conseils et un soutien aupres d’un therapeute ou d’un conseiller en sante mentale pour les aider a gerer les emotions et les defis lies a la dysfonction erectile. prix cialis 10 mg

    Reply
  13. Coome May 17, 2023 at 8:34 pm

    The payout speeds will be determined by the casino site you choose and the method you select. If you visit best online casinos that payout instantly, such as BetRivers, you will get your funds straight away. However, you still need to choose a quick method at the best online casino instant payout sites, such as a Play+ card or PayPal. Wild Casino is number one for high-paying games and large withdrawals. With nearly 500 titles to choose from, you’ll have access to two live dealer studios, progressive jackpot slots, table games, video poker, and specialty options.Easily play a nice variety of content whenever you log in, plus gain access to regular promotions and incentives! Wild Casino is a top-paying site based on the banking options they offer.
    http://changhae-law.co.kr/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=12849
    The Pokerstars European Poker Tour, from the # 1 Internet poker site, has grown into one of the largest and most prestigious live poker events in the world. The PokerStars EPT is Europe’s richest and most popular poker tour. I love plastic playing cards. Overall, they are more flexible, stronger and more durable than traditional paper cards. I had a set of Copag cards that lasted me for many years before the print started to fade from heavy use. So I was a bit disappointed when one of the cards snapped off in a corner rendering the deck unusable (since it would have been pretty obvious what card it was in someone’s hand) after playing it for a short time. I’m giving them three stars Doubt as I’ve had excellent quality Copag cards, but this deck definitely didn’t live up to that reputation.

    Reply
  14. cenforce online June 8, 2023 at 7:03 pm

    Practicing safe and consensual sexual behaviors is essential for overall sexual health. Using barrier methods, such as condoms, can prevent the transmission of STIs that can contribute to ED.

    cenforce us http://www.cenforcebnr.com/ cenforce 100mg without preion

    Reply
  15. levitra erectile dysfunction June 11, 2023 at 9:36 pm

    The potential benefits of stem cell therapy in treating erectile dysfunction are being explored. Stem cells have the potential to regenerate damaged tissues and improve penile blood flow, promoting the restoration of erectile function.

    vardenafil tablets https://www.vardenafilotc.com/ vardenafil vs cialis

    Reply
  16. fildena 100 for sale June 17, 2023 at 10:40 pm

    Some men may find it helpful to set aside dedicated time for sexual activities, creating a sense of anticipation and reducing performance pressure. Prioritizing intimacy and pleasure can enhance the overall experience.

    sildenafil 50mg cost sildenafil 50mg cost buy sildenafil online cheap

    Reply
  17. order sildenafil 100mg June 19, 2023 at 5:06 pm

    The use of regenerative medicine approaches, such as tissue engineering and gene therapy, is being investigated for ED treatment. These innovative techniques aim to repair damaged tissues and improve erectile function.

    order sildenafil pill fildena 50mg brand buy sildenafil 50mg online

    Reply
  18. donpharm.com July 21, 2023 at 9:07 am

    Are over-the-counter medicines safe for people with thyroid disorders?

    canadian pharmacy reviews 2016 http://donpharm.com/ otc medication

    Reply
  19. zpak.net July 22, 2023 at 9:57 pm

    Pills info on patients. Effects of Drug Abuse. Worst trends of medicines. Interpret here.

    http://zpak.net/ Azithromycin dose pack

    Reply
  20. zpackmax.com July 27, 2023 at 6:44 am

    Medicament information for patients. Brand names. All what you need to be versed back pills. Pull down now.

    Azithromycin 500 mg generic http://zpackmax.com/ Zithromax 250mg online

    Reply
  21. goldkamagra.com July 31, 2023 at 8:37 pm

    The inability to achieve and maintain an erection can lead to reduced sexual satisfaction, affecting the overall quality of life for men with ED.. buy kamagra online next day delivery http://goldkamagra.com/ viagra over the counter alternative

    Reply
  22. cenforce.homes August 15, 2023 at 11:31 pm

    Men using Cenforce should remember that their experience is unique, and comparing their response to others’ might not accurately reflect their own journey. Cenforce 50mg for sale

    Reply
  23. jsvmp September 2, 2023 at 1:49 am

    jsvmp hello my website is jsvmp

    Reply
  24. ranpo September 2, 2023 at 1:50 am

    ranpo hello my website is ranpo

    Reply
  25. how to buy dapoxetine September 3, 2023 at 9:51 am

    Researchers are exploring the potential benefits of transcranial magnetic stimulation (TMS) in treating psychological factors contributing to ED. TMS uses magnetic fields to stimulate specific brain regions, potentially improving mood and sexual function. how does dapoxetine work

    Reply
  26. buy lasix 80 mg September 7, 2023 at 11:03 am

    Computerized tracking and traceability systems ensure that every step of medication production is documented and compliant. buy lasix furosemide

    Reply
  27. ivermectin uses October 9, 2023 at 8:15 am

    https://replit.com/@valerkala4ov injectable ivermectin. The use of Stromectol for lice treatment also underscores the importance of adaptability in healthcare. Medical science and treatments are not static but evolve in response to emerging challenges and patient needs. The willingness of healthcare professionals to adapt and explore new solutions ensures that healthcare remains patient-centric and responsive to evolving health concerns, whether they are common or less common.

    Reply
  28. priligy 30 mg October 10, 2023 at 11:20 pm

    These practices can help reduce anxiety and stress, which can contribute to premature ejaculation. priligy review.

    Reply
  29. keoo01yu November 13, 2023 at 1:36 am

    Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.

    Reply
  30. Ordina albenza online in Belgio in modo sicuro March 15, 2024 at 2:20 pm

    Have you ever considered about adding a little bit more than just your
    articles? I mean, what you say is valuable and all. However think about if you added some great pictures or video clips to give your posts
    more, “pop”! Your content is excellent but with pics
    and video clips, this site could certainly be one of the very best in its field.
    Wonderful blog!

    Reply
  31. hydroxychloroquine 400 mg March 19, 2024 at 8:52 pm

    hydroxychloroquine 200 mg, renowned for its effectiveness in managing autoimmune diseases, is undergoing exploration for its potential therapeutic role in neurodegenerative disorders such as Alzheimer’s disease. Preclinical studies have suggested that plaquenil may exert neuroprotective effects by reducing neuroinflammation and promoting the clearance of pathological protein aggregates implicated in Alzheimer’s pathology. While clinical trials are still ongoing to validate these findings, the prospect of repurposing plaquenil as a treatment for Alzheimer’s disease offers hope for addressing the growing global burden of dementia.

    Reply
  32. ivermectin for sale March 27, 2024 at 3:48 am

    The development of novel formulations of stromectol over the counter cvs, incorporating ivermectin, such as long-acting injectable formulations, holds promise for improving treatment adherence and efficacy in both human and veterinary medicine. These advancements have the potential to enhance the convenience and effectiveness of ivermectin-based therapies, particularly in resource-limited settings.

    Reply

Leave a Reply to vidalista.pics Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *