Hi. I am Shiv Hare I am a film maker writer bloggertraveller Professional Spiritual Read The Blog photo & Video Gallery Latest From The Blog 06 Jan 2016 Film Maker Film Maker 03 Jan 2016 Blogger Blogger 24 Dec 2015 Writer Writer 02 Jan 2016 Traveller Traveller 31 Dec 2015 Wellness Coach Wellness Coach 28 Dec 2015 Photographer Photographer 26 Dec 2015 Tatvamassi Tatvamassi See All Posts
01 Oct 2024 हरसिंगार के फूल बाजार में 1000 रू किलो तक बिकते हैं,अगर सूर्य तापित अर्क निकालें तो एक किलो फूलों में करीब 100 ml निकलेगा।एक हेयर ऑयल बनाने की विधि बताता हूं।जिसको लगाना सुरु करने के बाद पांचवें दिन बाल झड़ने/गिरने बंद हो जायेंगे।डेंड्रफ भी गधे के सींगों की तरह गायब हो जायेगा।सामग्री 100 ग्राम नारियल तेल 50 ग्राम काले तिल का तेल 50 ग्राम असली बादाम तेल दो कागजी नींबू ।सबसे पहले दोनो नींबू का रस निचोड़ छानकर किसी लंबी डंडी की कड़छी में रख लें, उसके बाद नारियल तेल को किसी बर्तन में उबालें। तेल उबल जाने के तेल के पात्र को आंच से नीचे उतार कर सावधानी से नींबू का तेल डालें ।सावधानी रखनी जरूरी है गर्म तेल के छींटे लग सकते हैं। 5- 7 मिंट बाद नारियल नींबू तेल को पुनः धीमी आंच पर रखें थोड़ी देर बाद छन छन की आवाज बंद हो जाए तो काले तिल का तेल भी इसी तेल में डालकर उबलने दें। उबलने के बाद नींबू रस की तरह ही 20 ml हरसिंगार के फूलों वाला अर्क डालें और पात्र को फिर से आंच पर रखे जब छन छन की आवाज बंद हो जाए तो बादाम तेल डालकर बरतन को नीचे उतार लें ।तेल ठंडा होने के बाद छानकर शीशी में भर लें ।सुबह नहाने से 1 घंटे पहले बालों में 5 मिंट तक नर्म हाथो से मलें, सोने से पहले रात को भी मलें। पांचवें दिन असर देखें। बाल नहीं गिरेंगे,मुलायम मजबूत और चमकदार होने लगेंगे ।रूसी नहीं होगी।सिर में फोड़े फुंसी हैं तो वह ठीक होंगी।सिर को शांति मिलेगी तनाव दूर होगा, सिर दर्द नहीं होगा। निंद अच्छी आएगी।जिनको गैस तेजाब कब्ज की थोड़ी बहुत समस्या रहती हो तो सोने से पहले एक चमच एक दो तीन अनुपात का त्रिफला चूर्ण लें,जिनको कोई समस्या नहीं वो भी कुछ दिन आंवला चूर्ण गुनगुने जल से लें। हरसिंगार के फूल बाजार में 1000 रू किलो तक बिकते हैं,अगर सूर्य तापित अर्क निकालें तो एक किलो फूलों में करीब 100 ml निकलेगा।एक हेयर ऑयल बनाने की विधि बताता हूं।जिसको लगाना सुरु करने के बाद पांचवें दिन बाल झड़ने/गिरने बंद हो जायेंगे।डेंड्रफ भी गधे के सींगों की तरह गायब हो जायेगा।सामग्री 100 ग्राम नारियल तेल 50 ग्राम काले तिल का तेल 50 ग्राम असली बादाम तेल दो कागजी नींबू ।सबसे पहले दोनो नींबू का रस निचोड़ छानकर किसी लंबी डंडी की कड़छी में रख लें, उसके बाद नारियल तेल को किसी बर्तन में उबालें। तेल उबल जाने के तेल के पात्र को आंच से नीचे उतार कर सावधानी से नींबू का तेल डालें ।सावधानी रखनी जरूरी है गर्म तेल के छींटे लग सकते हैं। 5- 7 मिंट बाद नारियल नींबू तेल को पुनः धीमी आंच पर रखें थोड़ी देर बाद छन छन की आवाज बंद हो जाए तो काले तिल का तेल भी इसी तेल में डालकर उबलने दें। उबलने के बाद नींबू रस की तरह ही 20 ml हरसिंगार के फूलों वाला अर्क डालें और पात्र को फिर से आंच पर रखे जब छन छन की आवाज बंद हो जाए तो बादाम तेल डालकर बरतन को नीचे उतार लें ।तेल ठंडा होने के बाद छानकर शीशी में भर लें ।सुबह नहाने से 1 घंटे पहले बालों में 5 मिंट तक नर्म हाथो से मलें, सोने से पहले रात को भी मलें। पांचवें दिन असर देखें। बाल नहीं गिरेंगे,मुलायम मजबूत और चमकदार होने लगेंगे ।रूसी नहीं होगी।सिर में फोड़े फुंसी हैं तो वह ठीक होंगी।सिर को शांति मिलेगी तनाव दूर होगा, सिर दर्द नहीं होगा। निंद अच्छी आएगी।जिनको गैस तेजाब कब्ज की थोड़ी बहुत समस्या रहती हो तो सोने से पहले एक चमच एक दो तीन अनुपात का त्रिफला चूर्ण लें,जिनको कोई समस्या नहीं वो भी कुछ दिन आंवला चूर्ण गुनगुने जल से लें।