Posts tagged rare places

हरिहरेश्वर {दक्षिण काशी}

मुम्बई से 170 किलोमीटर दूर समुद्र के किनारे कोंकण क्षेत्र में स्थित ये स्थान बहुत ही सुंदर है। जहाँ आपको एक अलग ही तरह का शिवलिंग देखने मिलता है। जिसमें त्रिगुणात्मक शक्तियों का वास है। जहां पांडवों ने अस्थियां विसर्जित की थी। प्रकृति की गोद मे स्थित इस छोटे से गाँव की अपनी ही विशिष्ट सुंदरता है और सबसे प्यारे और शांत हैं कोंकण के रास्ते जो आपको यहाँ ले जाते हैं जिन्हें देखते हुये आपका मन ही नहीं भरता एक तरफ लश ग्रीन पहाड़ और दूसरी तरफ समुद्र या नदी आपके साथ साथ चलते हैं। हरिहरेश्वर बाबा के इस गांव में एक दो दिन बिताना आपके जीवन के विशिष्ट आनंददायक पल हो सकते हैं।